जिला उद्योग बंधु की बैठकः डीएम के सामने उद्यमियों ने लगाई समस्याओं की झड़ी

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिला औद्योगिक क्षेत्र के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है और यूपी में औद्योगिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि यहाँ उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण भी समयबद्ध तरीके से होना चाहिए। इसी क्रम में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष वर्मा की अध्यक्षता में सेक्टर -27 स्थित कैम्प कार्यालय में जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान अलग अलग विभागों के अधिकारियो की उपस्थिति में नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन डीएम को कई समस्याओं से अवगत कराया।
ये बताई समस्याएं
यमुना विकास प्राधिकरण में उद्यमी द्वारा अपने भूखंड का संख्या 626 सेक्टर -32 का संविधान परिवर्तन कराने हेतु आवेदन किया था लेकिन प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूखंड का मानचित्र स्वीकृत कराते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पश्चात संविधान परिवर्तन ( ब्प्ब्) करने पर विचार करने को कहा जा रहा है जबकि उद्यमी के पास प्राधिकरण के नियमानुसार अभी भवन निर्माण करने एवं मानचित्र स्वीकृत करने हेतु एक वर्ष का समय शेष है । अतः उद्यमी को आवंटित भूखंड का संविधान परिवर्तन करने की कृपा करे ।
मेसर्स सिंगारी पेपर कनवर्टर को वर्ष 2014 में भूखंड आवंटित किया गया था । प्राधिकरण द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा प्राप्त ना कर पाने के कारण जीरो पीरियड का लाभ दिया गया तथा लीजडीड करने हेतु उद्यमी को शासन द्वारा छूट प्रदान की गई थी । उद्यमी द्वारा समय से पूर्व इकाई कार्यशील कर दी गई उसके वाबजूद निबंधन विभाग ने उद्यमी को प्रदान किए गए जीरो पीरियड को ना मानते हुए उद्यमी की बैंक गारंटी जब्त कर ली ।
वहीं ईकोटेक-6 ग्रेटर नोएडा स्थित बी-97 , ओप्पो कंपनी के सामने सीवर लाइन ब्लॉक हो गई है । जिसको तत्काल प्रभाव से ठीक करने की जरूरत है इस पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से उपस्थित श्री एन ए सिंह जी ने कहा है की दो दिन में सीवर की समस्या ठीक हो जाएगी ।
उद्योग मार्ग से सीधे सेक्टर ११ में प्रवेश का मार्ग कोरोना काल के समय से अवरोध लगाकर बंद कर दिया गया है जो की अभी तक बंद है जिससे सेक्टर में प्रवेश में परेशानी का सामना करना पड़ता है और वाहन कार्य कर रही इकाइयों को आने जाने में विशेष परेशानी होती है।
समस्याएं सुनने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमी को आवंटित भूखंड के संविधान परिवर्तन के विषय में विचार किया जाएगा तथा मेसर्स सिंगारी पेपर कनवर्टर के प्रकरण पर कार्यवाही कर शासन स्तर पर भेज दिया गया है जिसका शीघ्र समाधान करवा लिया जाएगा । बैठक में कई उद्यमी शामिल हुए।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: जाम से निजात दिलाने के लिए प्राधिकरण का प्लान होगा कामयाब, खर्च होंगे 50 करोड़

यहां से शेयर करें