जाट समाज ने भाजपा प्रत्याशी को दिया अपना समर्थन

ghaziabad news  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से दावा किया गया है कि जाट समाज ने भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन का ऐलान किया है। पार्टी ने यह दावा अपने नवयुग मार्केट स्थित चुनाव कार्यालय पर जाट समाज के कुछ मुअज्जिज लोगों की मौजूदगी में किया है। इस मौके पर जाट समाज से आने वाले भाजपाईयों में मुख्य रूप से पूर्व मेयर आशु वर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, नगर निगम पार्षद शीतल देओल के अलावा केंद्र सरकार की गठित की गई एमएसपी कमेटी के सदस्य कृष्णवीर चौधरी, भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही, भाजपा की मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच मौजूद रहीं।
भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि जाट समाज विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा का खुला समर्थन करेगा।
उन्होंने दावा किया है कि शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके के प्रमुख जाट समाज के लोगों के साथ सोमवार को भाजपा चुनाव कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना और अपने समाज का अधिक से अधिक मतदान करने के लिए हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया।
प्रदीप चौधरी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को मजबूती से जीताकर भेजने के लिए जाट समाज की तरफ से प्रताप विहार, सेक्टर- 12 के लीलावती पब्लिक स्कूल में बहुत जल्द ही एक सभा आयोजन कर समर्थन का खुला ऐलान किया जाएगा। जाट समाज के खुले समर्थन से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को निश्चित तौर पर और मजबूती मिलेगी। हालांकि बैठक में जाट समाज से जुड़ा कोई भी ऐसा शख्स नजर नहीं आया जिसका भाजपा या एनडीए से जुड़ाव न रहा हो।

यहां से शेयर करें