Israel-Hamas-Attacks : काठमांडू । हमास के हमले में मारे गए नेपाली छात्रों के शव बीती देर को काठमांडू लाये गए। आज सुबह विदेश मंत्री एनपी साउद ने विमानस्थल पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Israel-Hamas-Attacks :
हमास आतंकियों के इजराइल पर पहले दिन किए गए हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई थी। मारे गए नेपाली छात्रों के शव नेपाल आने का क्रम जारी है। विमानस्थल पर नेपाली छात्रों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे विदेश मंत्री एनपी साउद ने इजराइल सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हमास के कब्जे में रह रहे नेपाली नागरिकों की सकुशल रिहाई की अपील की है।
Business News: देश के बाजारों में 31 दिसंबर तक 8.5 लाख करोड़ का होगा व्यापार
मृतक नेपाली छात्रों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए विमानस्थल पर नेपाल में इजराइल के राजदूत हनान गोडर ने नेपाली नागरिकों की रिहाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हमास के नियंत्रण में रह रहे नेपाली सहित अन्य देशों के नागरिकों की रिहाई का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इजराइली राजदूत ने बाकी नेपाली छात्रों के शवों को भी जल्द ही काठमांडू लाने की जानकारी दी।
नेपाल के तृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत करीब ढाई सौ छात्र इजराइल सरकार के लर्न एंड अर्न कार्यक्रम के तहत इजरायल गए थे, तभी हमास के आक्रमण की चपेट में आ गए थे।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीता भारत
Israel-Hamas-Attacks :