हरियाणा सरकार ने नूंह जिला में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद बनी तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद करने की अवधि को 11 अगस्त रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है। नूंह जिला में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, सभी एसएमएस सेवाओं (केवल बल्क एसआरवीएमएस और बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज शामिल नही) और सभी डोंगल सेवाओं आदि को बंद करने का आदेश दिया गया है।ये सभी 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रखने की घोषण की गई है। जिले में केवल कॉल चालू रहेंगी। इस संबंध में गृह विभाग के सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। नूंह के उपायुक्त ने जानकारी दी है कि नूंह में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति अभी तनावपूर्ण है। इसी को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को 11 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़े : ये है ऐसा चोर गिरोह जिसने सभी हाईटेक कारों के ऐसे खोले लाॅक, 500 से ज्यादा चुराई गाड़ियां
उधर, जिलाधिकारी ने नूंह में लगाए कर्फ्यू में 9 अगस्त यानी बुधवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक ढील दी जाएगी। मालूम हो कि जिले में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। प्रशासन की तरफ से धीरे-धीरे में कर्फ्यू में डील को भी बढ़ाया जा रहा है। कर्फ्यू में ढील के दौरान जिला में सोमवार को प्रातरू 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बैंक व एटीएम खुले रहे। आज सुबह 11 बजे से से तीन तक सामान्य तरीके से नकद लेनदेन का काम होता रहा है। इस दौरान बैंकों में सभी कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा जिले में मंगलवार से हरियाणा राज्य परिवहन डिपो की बस सेवा बहाल कर दी गई।