निर्धारित दरों से अधिक वसूली पर कार्रवाई के निर्देश

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने सामुदायिक केंद्रों में स्थापित कराया किराया सूचना पट्ट
ghaziabad news  जीडीए ने आवंटित सामुदायिक केन्द्रों में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया। शिकायतें यह थीं कि प्राधिकरण के निर्धारित किराये से अधिक राशि वसूली जा रही है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों सामुदायिक केन्द्र, राजेन्द्र नगर सेक्टर-2, शास्त्री नगर, पटेल नगर, स्वर्णजयंतीपुरम, कौशांबी, सूर्यनगर, कोयल एनक्लेव, संजय नगर, प्रताप विहार ए-ब्लॉक, प्रताप विहार एफ-ब्लॉक, कविनगर, वैशाली एवं लाजपतनगर समेत कुल 13 अनुज्ञप्तिधारकों को संचालन के लिए आवंटित किया गया है। प्राधिक रण ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी सामुदायिक केन्द्रों में सूचना पट्ट स्थापित करवा दिए गए हैं, जिन पर निर्धारित किराया समेत महत्वपूर्ण नियम एवं शर्तों का उल्लेख किया गया है, ताकि आम नागरिकों को पारदर्शी जानकारी उपलब्ध हो सके।
उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने निर्देश दिए कि यदि भविष्य में निर्धारित दर से अधिक किराया वसूलने की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी जांच कराई जाएगी। शिकायत सत्य मिलने पर अनुज्ञप्तिधारक की अनुज्ञप्ति निरस्त कर सामुदायिक केन्द्र का कब्जा पुन: ले लिया जाएगा। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अनुज्ञप्तिधारक की होगी।
साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि सामुदायिक केन्द्रों की नियमित निगरानी की जाए ताकि वे आम नागरिकों को पारिवारिक व सामाजिक आयोजनों के लिए उचित दरों पर उपलब्ध हो सकें।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें