modinagar news नेशनल इंटीग्रेटेड मैडिकल एसोसिएशन (एन.आई.एम. ए.) मोदीनगर व यथार्थ सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा ने रविवार को एक सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया।
यथार्थ हास्पिटल के न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ. चिराग गुप्ता ने पार्किन्सन्स रोग पर अपना सारगर्भित व्याख्यान दिया। हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ दीपांकर वत्स ने हृदय रोगों में आधुनिक तकनीकों के प्रयोग पर परिचर्चा की। समारोह में मोदीनगर के दो चिकित्सकों डॉ दिनेश मलिक व डाव्राजेश शर्मा को नेशनल इन्टीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (एन आई.एम.ए.) उत्तर प्रदेश राज्य की कमेटियों में दो वर्ष के लिए नामित किया गया है।
जबकि डॉ दिनेशमलिक को मैम्बरशिप ग्रोथ व ब्रांच लाइजनिंग कमेटी में तथा डॉ राजेश शर्मा को पोर्टल व सोशल मीडिया कमेटी में नामित किया गया है।
इस मौके पर डॉ रमेश चन्द्र भाटिया, 310 दिनेश मलिक, डॉ. सतेन्द्रसिंह, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. के के-शर्मा, डॉ. प्रवेश बीर सिंह, डॉ. बीपी. सिंह डॉ. नरेश जोशी, डॉ. सचिन रानी, डॉ रंजीत सिंह व डॉ ऋषि शर्मा, कुलदीप सिंह व सन्दीप नेगी मौजूद रहे।
चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में आधुनिक तकनीक की दी जानकारी
