पहली बोर्ड बैठक: नगरपालिका ने जल कर में छूट देने का प्रस्ताव भी किया गया पास

गाजिÞयाबाद । नगरपालिका परिषद की पहली बोर्ड बैठक का बुधवार को आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में गृहकर कम किए जाने और जल कर में छूट देने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा, पालिका परिषद में शामिल हुए गांवों के विकास का खाका तैयार करने पर सहमति बनी।
नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित पहली बोर्ड की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष छम्मी चौधरी और संचालन अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार ने किया। विधायक अजीतपाल त्यागी को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया। बैठक में विधायक अजीतपाल त्यागी ने प्रस्ताव रखा कि नगर में पालिका परिषद ने हाउस टैक्स काफी बढ़ा रखा है। इसके बाद छम्मी चौधरी ने हाउस टैक्स के बाइलाज में संशोधन कर उसे कम करने पर सहमति जताई। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में सफाई सुपरवाइजर तैनात किए जाने का फैसला लिया गया। इसके अलावा अमृत सरोवर के तहत तालाबों के सौदर्यकरण कराने पर सहमति बनी। पेयजल आपूर्ति सुचारु करने के लिए ओवरहेड टैंक बनवाने पर सहमति बनी।

यह भी पढ़े : Ghaziabad: मेट्रो स्टेशन के पास सुरक्षा गार्ड की हत्या

विधायक अजीतपाल त्यागी ने बोर्ड में बैठक में श्मशान घाट हादसे के पीड़ित परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी देने की प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कहीं। इस प्रस्ताव को अध्यक्ष और सभासदों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। इस मौके पर सभासद ओसाफ खान, रिहाना, शारदा त्यागी, अंशुल रस्तोगी, दीपक शार्म, लोकेश, सुशील गोस्वामी, मनोज चौधरी टिंकल, सोनम पार्चा, सोनू त्यागी सहित सभी सभासद मौजूद थे।

यहां से शेयर करें
Previous post Ghaziabad: मेट्रो स्टेशन के पास सुरक्षा गार्ड की हत्या
Next post शहर के बड़े नालों की सफाई आज से होगी शुरू, साढ़े तीन करोड़ रुपये होंगे खर्च