भारत ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाजरी, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा तेहरान को तुरंत खाली करें

Iran And Israel War Hindi News: इजरायल और ईरान के बीच में युद्ध जारी है और दोनों ही देश एक दूसरे पर मिसाइल दाग रहे हैं। इस सबके बीच दूसरे देशों के लोगों की जान भी खतरे में है। भारत की ओर से अपने नागरिको के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी में कहा गया है कि जो अपने खुद के संसाधनों का उपयोग करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। इसके साथ ही भारतीय दूतावास ने तेहरान में मौजूद ऐसे भारतीय नागरिक जो दूतावास से संपर्क में नहीं हैं, उन्हें दूतावास से संपर्क करने के लिए कहा है। वहीं, कनाडा में आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले जी7 नेताओं ने खुलकर इजरायल को समर्थन दिया है। इतना ही नहीं जी-7 नेताओं ने साझा बयान में कहा कि ईरान किसी भी कीमत पर परमाणु हथियार नहीं रख सकता है। जी7 नेताओं ने कहा कि इजरायल को अपनी आत्मरक्षा का पूरा हक है।

तेहरान में सरकारी टेलीविजन हेडक्वार्टर बम गिरे

बता दें कि इजरायल ने तेहरान में सरकारी टेलीविजन हेडक्वार्टर पर बम गिराए है। इजरायल ने सोमवार की रात को लड़ाकू विमानों ने तेहरान में लाइव प्रसारण के दौरान सरकारी टेलीविजन हेडक्वार्टर पर बमबारी कर दी। वहीं ईरान ने भी इजरायल पर अब तक लगभग 400 बैलेस्टिक मिसाइलें दागने का दावा किया है। वहीं ।ठब् न्यूज से इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि खामेनेई के खात्मे के साथ ही क्षेत्र में शांति आएगी। इस बीच, मिसाइल और ड्रोन हमलों के कारण ईरान और इजरायल में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ईरान में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं और 1,200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ईरान के जवाबी हमलों के कारण इजराइल में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और 592 अन्य घायल हुए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को किया आगाह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ईरान को आगाह किया कि उसे अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करने चाहिए थे। इतना ही नहीं उन्होंने वॉर्निंग दी कि इस्लामी देश के पास परमाणु हथियार नहीं हो सके। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सभी से तेहरान को तुरंत खाली करने का आग्रह किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे घोषणा की कि वह मिडिल ईस्ट में मौजूदा तनाव के कारण कनाडा में आयोजित होने वाले जी 7 शिखर सम्मेलन से जल्दी वापस आ जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: फोर्टिज में स्वॉप किडनी ट्रांसप्लांटः दो मरीजों की ऐसे बची जान, जानिए डाक्टर ने क्या कहा

यहां से शेयर करें