आईएमए और माइक्रोलैब्स ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

ghaziabad news  विश्व पर्यावरण दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) गाजियाबाद और माइक्रोलैब्स ने वीरवार को आईएमए भवन में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण, बोनसाई निर्माण और ईकोब्रिक बनाने जैसी पर्यावरण-संवर्धक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य वक्ता डॉ. सरिता आनंद ने ईकोब्रिक बनाने की विधियों और उनके उपयोग की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्लास्टिक कचरे को बोतलों में भरकर टिकाऊ ईंटों में बदला जा सकता है, जिससे पर्यावरणीय प्रदूषण को कम किया जा सकता है।
डॉ. अंजना सभरवाल और डॉ. सरला मेहता ने भी पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विषयों पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिए। उनकी जानकारी को प्रतिभागियों ने सराहा और उपयोगी बताया। जो प्रतिभागी ईकोब्रिक बनाकर लाए थे, उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बोनसाई पौधों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जहाँ प्रतिभागियों और आगंतुकों ने पौधे खरीदे गए। आयोजकों ने प्रतिभागियों को टी-शर्ट वितरित की गई, जिससे कार्यक्रम में एकजुटता और पर्यावरणीय चेतना का संदेश और मजबूत हुआ।
इस अवसर पर आईएमए गाजियाबाद अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, सचिव डॉ. सार्थक केसरवानी, कोषाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. अल्पना कंसल, और डॉ. रीनू गोयल मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें