ग्रेनो प्राधिकरण:पुलिस पर लगाया धरना खत्म करने का आरोप
1 min read

ग्रेनो प्राधिकरण:पुलिस पर लगाया धरना खत्म करने का आरोप

ग्रेटर नोएडा । ग्रेनो प्राधिकरण के विरुद्ध किसान सभा के नेतृत्व में चल रहे महापड़ाव में पुलिस द्वारा मंगलवार को 33 किसानों को जेल भेजने और धरना स्थल को तहस-नहस करने के बाद धरने के 44वे दिन बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान जैतपुर गोल चक्कर पर एकत्रित हुए और वहां से प्राधिकरण के लिए कूच किया और पुन: धरना स्थल पर धरने को संचालित किया। किसान सभा के जिला सचिव जगबीर नंबरदार ने बताया कि हम लोग पिछले 43 दिनों से शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे, परंतु पुलिस प्रशासन ने हमारे धरने को तहस-नहस करने का कार्य किया उसके बावजूद इस क्षेत्र के किसान ने अपनी एकता और अखंडता का परिचय देते हुए क्षेत्र में पुन: अलख जगाई और पूर्व के दिनों से भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए धरना स्थल पर पहुंचे और दोहराया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हम धरना स्थल को छोड़ने वाले नहीं हैं। पुलिस प्रशासन गिरफ्तारी के लिए तैयार हो हमने गांव की गिरफ्तारी के लिए कमेटियां गठित कर दी है, हजारों की संख्या में लोग गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़े : मेट्रो अस्पताल:विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस पर किया जागरूक

उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी,राष्ट्रीय लोक दल,भारतीय कांग्रेस पार्टी,भारतीय किसान यूनियन,भारतीय किसान यूनियन(बलराज), भारतीय किसान यूनियन (अंबावता), भारतीय किसान परिषद, किसान बेरोजगार सभा आदि के नेताओं ने समर्थन दिया। और आश्वस्त किया कि जब तक हमारे नेता जेल से आ नहीं जाते हम धरने को निरंतर चलाते रहेंगे।
धरने में मुख्य रूप से मनोज मास्टर, सुशील प्रधान, टीकम महाशय, गौतम अवाना, हरवीर नागर, बलराज भाटी, पुष्पेंद्र त्यागी, संदीप नागर, अजय पाल नागर, बबली बंसल, राजेश देवी, नरेश चपरगढ़, शिशांत भाटी, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, सुखबीर, दिनेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया।

यहां से शेयर करें