Ghaziabad News: पुलिस से बचने को पहले बक्से मे छुपा, गाड़ी भी बैक गियर में दौड़ाई फिर हुआ ये…
1 min read

Ghaziabad News: पुलिस से बचने को पहले बक्से मे छुपा, गाड़ी भी बैक गियर में दौड़ाई फिर हुआ ये…

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद इंदिरापुरम में एक ऐसा वाक्य हुआ सुनने तो दंग रह जाएंगे। एक युवक ने पुलिस से बचने को कई तरीके अपनाएं मगर सब में फेल हो गया। बता दें कि एलिवेटेड पर पीसीआर देखकर बैक गियर में आई20 कार दौड़ाने वाले कुलदीप शर्मा को पुलिस ने गोविंदपुरम से गिरफ्तार कर लिया है। सर्विलांस लोकेशन के आधार पर टीम जब उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचीं तो वह बचने के लिए कमरे में रखे बक्से में घुसकर छिप गए। तलाशी में टीम ने उन्हें बाहर निकाला और हिरासत में लेकर पूछताछ की। चालक ने वीडियो वायरल के बाद राजनीतिक पार्टी का झंडा उतारकर गाड़ी को सोसायटी की पार्किंग में छिपा दिया था। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर सीज कर दी है।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: मंदिर में श्री राम की प्रतिमा तोड़ने वालों की तलाश

डीसीपी निमिष पाटिल (DCP Nimish Patil) ने बताया कि गोविंदपुरम की एसजी बेनिफिट सोसायटी निवासी कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। 21 फरवरी की रात एलिवेटेड पर बैक गियर में गाड़ी दौड़ाने की वायरल वीडियो से आई20 का नंबर ट्रेस किया गया। स्वाट टीम और वसुंधरा चैकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह, आरक्षी उधम सिंह ने चालक की पहचान कर देर रात पकड़ने पहुंचे तो परिवारजनों ने आरोपी के वहां होने से मना कर दिया। इस बीच टीम ने पार्किंग से आई20 गाड़ी कब्जे में ले ली। टीम को जब कुलदीप के घर में ही होने की पुष्टि हो गई तो उनकी तलाश की। उनका कहना है कि पुलिस से बचने के लिए कुलदीप कमरे में रखे एक बक्से में छिप गए।

 

यह भी पढ़े : Noida News: टीकाकरण के लिए स्वास्थय विभाग ने बनाया प्लान, धर्मगुरुओं के साथ साथ…

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह (ACP Swatantra Kumar Singh) के मुताबिक, पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उनका जमीनी विवाद का केस कोर्ट में चल रह है। 21 फरवरी को उन्होंने गवाही दी थी। बताया गया है कि वकील ने उन्हें सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के लिए कहा था। उस रात वह इंदिरापुरम में किसी से मिलने जा रहे थे। एलिवेटेड पर पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाहरी लोग समझकर अपनी सुरक्षा को लेकर डर गए। उन्होंने घबराकर बैक गियर में गाड़ी दौड़ा दी। बरहाल पुलिस ने कानून के हाथ लंबे होते है वाली कहानी चरिर्थत करते हुए उसे धर दबोचा।

यहां से शेयर करें