Greater Noida:भगवान बनकर पहुंची पुलिस ने बचाई जान
1 min read

Greater Noida:भगवान बनकर पहुंची पुलिस ने बचाई जान

Greater Noida:कभी कभी पुलिस की आइमिंग सही हो तो लोगों की जान बचाई जा सकती है। ऐसे ही एक मामले में नोएडा पुलिस मीडिया सेल की सक्रियाता काम आई। पुलिस ने भगवान का रूप धारण कर सुसाइड करने जा रहे एक युवक की जान बचा ली। दरअसल हुआ यू कि डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ मीडिया सेल के द्वारा गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल को अवगत कराया गया कि इंस्टाग्राम की आईडी से एक युवक निवासी थाना दनकौर क्षेत्र, जिसका मोबाइल नंबर….है।

Greater Noida:बीते दिन यानी शनिवार को लगभग 2ः00 बजे एक पोस्ट डाला गया है। जिसमें उसके द्वारा फांसी का फंदा का फोटों लगाकर लिखा गया है। आज वह खत्म हो जाएगा। जिस पर इंस्टाग्राम सोशल मीडिया नेटवर्क के द्वारा एक अलर्ट डीजीपी मुख्यालय मीडिया सेल को भेजा गया। जहां से उपरोक्त जानकारी मीडिया सेल, गौतमबुद्धनगर को साझा किया गया। गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइल नंबर का लोकेशन लिया गया तो वह दनकौर क्षेत्र के ग्राम चंद्रावली का शो हो रहा था।

यह भी पढ़े:Noida News:उद्यमियों ने एसीईओ के सामने खोला समस्याओं का पिटारा

Greater Noida: जिस पर मीडिया सेल, गौतमबुद्धनगर द्वारा तुरंत दनकौर एसएचओ से वार्ता कर संबंधित चैकी मंडी श्याम नगर प्रभारी योगेंद्र कुमार को उक्त मोबाइल नंबर एवं नाम की जानकारी देकर मौके पर रवाना किया गया। जहां चैकी प्रभारी घर पर उक्त युवक अमित कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष से मिले। इस युवक को उनके परिजनों के साथ चैकी पर लाकर पूछताछ जानकारी ले कर काउंसलिंग की गई। पूछताछ में युवक द्वारा स्वीकार किया गया कि उसका बीती रात उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था।

जिस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशानव डिप्रेशन में था। आत्महत्या करने की सोच रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा पहुंचकर काउंसलिंग की गई और उसके परिवार को अवगत कराकर समझाया गया। अब उक्त युवक कुशल पूर्वक अपने घर में परिजनों के साथ है।

यहां से शेयर करें