Greater Noida News: गौ रक्षा हिन्दू दल अध्यक्ष वेद नागर व जनसंख्या फाऊंडेशन के जिला अध्यक्ष लखन भाटी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम जिÞलाधिकारी को ज्ञापन देकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का निवेदन किया।
वेद नागर ने कहा नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने पर समस्त हिन्दू समाज को गर्व की अनुभूति हूई है। आपने राम मन्दिर बनाकर हम हिन्दूओ के हजारों साल पुराने सपने को साकार किया है। राम मन्दिर को सूरक्षित रखने के लिये हमारे भारत में सनातन धर्म की संस्कृति, संस्कारों की बहूत जरुरत है। जिसे बचाने के लिये हमारे देश में हिन्दूओं का होना बहूत आवश्यक है जिससे नष्ट करने व भारत देश को गूलाम बनाने के लिये चल रही एक विशेष समुदाय की जनसंख्या बढ़ाने की सोच को रोकने के लिये तत्काल जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना अति आवश्यक है । इस दौरान चैनपाल प्रधान जिÞला अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Haryana : फरीदाबाद जिले में बनेंगे पाैने दाे साै नए बूथ: विक्रम सिंह