Ghaziabad:रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने सामाजिक समरसता अभियान में लिया हिस्सा, बोले खिलाड़ियो के साथ घसीटकर रिपोर्ट दर्ज करना शर्मनाक
1 min read

Ghaziabad:रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने सामाजिक समरसता अभियान में लिया हिस्सा, बोले खिलाड़ियो के साथ घसीटकर रिपोर्ट दर्ज करना शर्मनाक

Ghaziabad।  रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने मंगलवार को मुरादनगर में सामाजिक समरसता अभियान में हिस्सा लेते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओं की बात करने वाली सरकार अब पदक लाने वाली बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। 28 मई को दिल्ली में जो खिलाड़ियों के साथ सलूक किया, वह बेहद शर्मनाक है। सरकार को तुरन्त खिलाड़ियों को शोषण करने वालों को सलाखों के पीछे डालना चाहिए। जयंत चौधरी ने कहा कि देश के लिए विदेशी धरती पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों के साथ 28 मई को जो सलूक किया गया। वह बेहद शर्मनाक है।

यह भी पढ़ेदेश के नवनिर्वाण के नाम रहे मोदी सरकार के नौ वर्ष

उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ी सिर्फ अपनी बात कहनी चाह रही थी। लेकिन उन्हें घसीटकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। अब उन्हें आंदोलन भी नहीं करने दिया जा रहा है। जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। जो लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। किसान, मजदूर, नौजवान व खिलाड़ियों की आवाज दबाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार को जनता की मूल समस्याओं पर ध्यान देकर उन्हें हल करना चाहिए। गन्ना भुगतान ना होने के कारण किसान परेशान है। किसान को अपनी फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। जयंत चौधरी ने सोमवार को सामाजिक समर सत्ता के तहत मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव खुर्मपुर, रेवड़ा रेवड़ी, भदौली, रावली, सुराना व नेकपुर में सभाओं को संबोधित किया।
इस मौके पर सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी, जिलाध्यक्ष अमित त्यागी सरना, तेजपाल सिंह, रेखा चौधरी, कपिल चौधरी, विकास यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें