Greater Noida News : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर-5 स्थित हरौला में संपन्न हुई। बैठक की शुरूआत में अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।
प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन नरेश कुच्छल और अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि मृत्यु संसार का नियम है, लेकिन इस तरह की अचानक दुर्घटना बहुत पीड़ादायक होती है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिवारजनों को संबल देने की प्रार्थना की।
बैठक में व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर गहन चर्चा की गई। विशेष रूप से सेक्टर-5 और सेक्टर-4 के बीच सड़क पर डिवाइडर बनाए जाने को लेकर चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने बताया कि इस मार्ग पर एक ओर हरौला गांव की घनी आबादी है और दूसरी ओर सेक्टर-4 की बड़ी फैक्ट्रियां हैं। यहां पर भारी वाहनों की आवाजाही और माल लोडिंग-अनलोडिंग के कारण पहले से ही जाम की स्थिति बनी रहती है।
प्रतिनिधि मंडल ने निर्णय लिया कि इस टेंडर को रद्द कराने के लिए सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि इस पर सुनवाई नहीं हुई तो व्यापारी वर्ग बड़ा प्रदर्शन करेगा।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग:
चेयरमैन नरेश कुच्छल, अध्यक्ष राम अवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री दिनेश महावर, मनोज भाटी, सतनारायण गोयल, राधेश्याम गोयल, मूलचंद गुप्ता, संदीप चौहान, ओमपाल शर्मा, अंकित कौशिक, विक्रांत चौहान, महेंद्र कटारिया, सुशील सिंघल, सोहनलाल, वीरपाल, धीरज कुमार आदि।
Greater Noida News : नोएडा व्यापार मंडल की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा प्लेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि
