Greater Noida: झड़प के बाद अब किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, 33 हिरासत में

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद अब किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 33 किसानों को हिरासत या गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बीते दिन किसान प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय पर कब्जा करने की कोशिश की।

यह भी पढ़े : Noida: टिफिन पर चर्चा के लिए जेपी नड्डा नोएडा पहुंचे

 

तभी पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कुछ किसान पुलिस वालों के साथ ही हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने अब व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उन किसानों को नामजद किया। जो इस आंदोलन में उग्र रूप से भूमिका निभा रहे हैं पुलिस जल्दी एक-एक व्यक्ति को चिन्हित करके कार्रवाई करेगी। पुलिस की इस कार्रवाई को किसानों ने दमनकारी बताया है।

यहां से शेयर करें
Previous post Noida: टिफिन पर चर्चा के लिए जेपी नड्डा नोएडा पहुंचे
Next post कोर्ट में हत्याः कभी पत्रकार तो कभी वकील बनकर आए बदमाश