Ghaziabad News। आबकारी विभाग की सख्ती के बाद कुछ दिन शराब माफिया शांत रहे। अब उन्होंने दोबारा अवैध शराब का धंधा शुरू कर दिया है। इस बार वह प्लानिंग के तहत बोलेरो पिकअप में बने तहखाने के नीचे करीब 6 लाख रुपए की हरियाणा शराब से भरी पेटियों को छुपाया हुआ था और उसके ऊपर फल के खाली क्रेट भरे हुए थे। जिससे चेकिंग के दौरान आसानी से बच सकें। शराब माफिया का यह कोई नया पैंतरा नहीं है, जिसे वह अपना के आबकारी विभाग की आंखों में धूल झोंक सकें। शराब माफिया हरियाणा से शराब की पेटियों को लेकर दिल्ली पुलिस को चकमा देकर गाजियाबाद की सीमा से होते हुए शामली लेकर जा रहे थे। आबकारी विभाग की टीम को देखकर चालक और परिचालक अंधेरे का फायदा उठाकर स्टार्ट गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़े : राष्ट्रपति ने किसानों के अधिकारों पर पहली वैश्विक संगोष्ठी का किया उद्घाटन
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया मुखबिर से सूचना मिली की हरियाणा शराब की पेटियों से भरी महिन्द्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी दिल्ली से होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे डासना के रास्ते शामली जाने वाली है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे डासना टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। रात को 11 बजे बुलेरो पिकअप गाड़ी को दूर से रुकने का इशारा किया। टीम को देख चालक ने गाड़ी रोककर स्टार्ट गाड़ी को छोड़कर चालक व परिचालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो गाड़ी में फल के खाली क्रेट रखे हुए थे। उन्हें हटाया गया तो पिकअप वाहन में बने गुप्त चैंबर से 75 पेटी रॉयल स्टैग ब्रांड की विदेशी शराब हरियाणा मार्का (19 पेटी पव्वा, 37 पेटी अद्धा और 19 पेटी बोतल) बरामद किया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए है।