तीज क्वीन प्रतियोगिता में बेटी, बहू के साथ दादी भी मंच पर उतरीं
ghaziabad news तीज उत्सव सफल व संतोषदायक रहा। उत्सव में सावन सखा के साथ बहनों ने अल्हड़पन के झूले, झूले। कजरी के स्वर बरसे और श्रृंगार का उत्सव हुआ। तीज क्वीन प्रतियोगिता में बेटी, बहू के साथ दादी भी मंच पर उतरीं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कल्पना सक्सेना, पूर्व विधायक हेमलता चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन त्यागी, प्रो. रंजना शर्मा, आईपीईएम की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुगंधा गोयल, टाइनी ट्यूलिप्स स्कूल की प्रिंसिपल ममता बाथला, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता त्यागी, कॉस्मेटोलॉजिस्ट नियति धवन, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ बीपी त्यागी, आॅल इंडिया इंस्टिट्यूट आॅफ आयुर्वेद की डॉ. दीपाली मुकेश नांदवे, आकाशवाणी की रेडियो जॉकी जरीन नाज, प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर दिव्या त्यागी, भातखंडे संगीत महाविद्यालय की प्रिंसिपल भावना कौशिक, साइंस डिवाइंस से निराली और मोटिवेशनल स्पीकर मधु शर्मा जीसहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिनिधि महिला हस्तियों ने भाग लिया।