Ghaziabad:बाबा-रे-बाबाः विधायक के आलीशान फ्लैट होंगे सील
1 min read

Ghaziabad:बाबा-रे-बाबाः विधायक के आलीशान फ्लैट होंगे सील

Ghaziabad: स्माजवादी पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी (Samajwadi Party MLA Irfan Solanki) पर बड़ी कार्रवाई हो रही है। कानपुर पुलिस ने गाजियाबाद में इरफान की जमीन को सील कर दिया है। इसके बाद नोएडा के उनके आलीशान फ्लैट को भी सील करेगी। इसके लिए कानपुर पुलिस की टीम नोएडा के लिए निकल दी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत दोनों प्रॉपर्टी सील हो रही हैं। इनकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़े:Noida News:पुलिस की करतूत आई सामने, हत्या को बताया दुर्घटना

 

जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया, पुलिस टीम इरफान की काली कमाई से खरीदा गया नोएडा का आलीशान फ्लैट और गाजियाबाद में कीमती जमीन को सील कर रही है। जल्द ही अब मुंबई समेत अन्य जगहों की करोड़ों की संपत्तियां सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर पुलिस ने इरफान के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी और 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इरफान को गैंग का लीडर बताया गया है। आरोप है कि इरफान ने अपने गैंग के साथ मिलकर अवैध तरीके से अरबों रुपए की चल-अचल संपत्ति बनाई है।

करीब 150 करोड़ रुपए की है प्रोपर्टी
इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत करीब 150 करोड़ की संपत्ति चिह्नित की गई है। इसमें विधायक, उनके भाई रिजवान और उनकी पत्नी के नाम पर चकेरी स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में 300 वर्ग मीटर के तीन प्लॉट हैं। इसके साथ ही विधायक के नाम पर गाजियाबाद में 300 वर्गमीटर का प्लॉट, ग्रेटर नोएडा स्थित फ्लैट समेत 25 से 30 करोड़ की संपत्ति पहले चरण में पुलिस जब्त करेगी।

यह भी पढ़े:UPPSC में निकली बपंर नौकरियां,जानें विभाग एवं पद

 

Ghaziabad: वही दिल्ली और मुंबई समेत कानपुर, उन्नाव की 28 कीमती संपत्तियों को चिह्नित किया है। इसके साथ ही करोड़ों की बेनामी संपत्तियां भी सामने आई हैं। अन्य संपत्तियों को भी सीज करने की कार्रवाई पुलिस करेगी।

जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज थी। इसमें गैंग लीडर सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ और शौकत अली को आरोपी बनाया गया है। इसके बाद गैंगस्टर में 3 नाम मोहम्मद अज्जन, मन्नू रहमान और भोलू पार्षद का नाम जोड़ा गया है।

यहां से शेयर करें