Good News: नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर बनेंगे दो नए अंडरपास, डायाफ्राम तकनीक से होगा निर्माण

Good News:

Good News: नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर बनेंगे दो नए अंडरपास, डायाफ्राम तकनीक से होगा निर्माण

Good News:  नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सटे गांवों और सेक्टरों के निवासियों को ट्रैफिक जाम से जल्द राहत मिलने वाली है। प्राधिकरण ने एक्सप्रेसवे पर दो आधुनिक अंडरपास के निर्माण की योजना तैयार कर ली है। ये अंडरपास क्रमशः झट्टा गांव (चैनेज 16.900 किमी) और सुल्तानपुर गांव (चैनेज 6.10 किमी) के सामने बनाए जाएंगे।

Good News:

दोनों परियोजनाओं के निर्माण के लिए छात्र शक्ति इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का चयन किया गया है। हालांकि, कार्य आवंटन की अंतिम मंजूरी अब भी प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम की अनुमति पर निर्भर है।

पुरानी गलतियों से सबक, पहले निरीक्षण फिर अनुमति

बीते वर्षों में कोंडली, एड्वेंट और सेक्टर-96 जैसे अंडरपास निर्माण में तकनीकी खामियों के चलते सड़क धंसने की घटनाएं सामने आई थीं। इन्हीं अनुभवों से सीखते हुए प्राधिकरण इस बार सतर्क है।
सीईओ डॉ. लोकेश एम ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य से पहले एक स्वतंत्र सलाहकार कंपनी से परियोजना का तकनीकी निरीक्षण कराया जा रहा है। रिपोर्ट संतोषजनक मिलने पर ही कंपनी को कार्यादेश जारी किया जाएगा।

डायाफ्राम तकनीक से होगा निर्माण, यातायात पर नहीं पड़ेगा असर

इस बार निर्माण के लिए डायाफ्राम वाल तकनीक अपनाई जा रही है, जिससे बिना बड़ी खुदाई के भूमिगत दीवारें तैयार की जा सकेंगी।
उपमहाप्रबंधक (सिविल) विजय कुमार रावल के मुताबिक, इस तकनीक में दीवारों और छत के निर्माण के बाद बीच की मिट्टी निकाली जाती है, जिससे सड़क की सतह पर न्यूनतम प्रभाव पड़ता है और यातायात सामान्य बना रहता है।

Good News: 181 करोड़ की लागत, 18 माह में होगा निर्माण कार्य पूर्ण

दोनों अंडरपासों का निर्माण 181 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसे 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह वही कंपनी है जिसने इससे पहले नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की रिसर्फेसिंग का कार्य सफलतापूर्वक किया था।

पहला अंडरपास

एक्सप्रेसवे पर 16.900 किमी चैनेज पर सेक्टर-145, 146 155 और 159 के बीच बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 800 मीटर होगी। इसे निर्माण में करीब 99.74 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे नवविकसित औद्योगिक सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 162 और 9 गांव को लाभ मिलेगा।

दूसरा अंडरपास

सुल्तानपुर के पास एक्सप्रेसवे पर 6.10 किमी चैनेज पर सेक्टर-128, 129, 132 और 108 के बीच बनेगा। इसकी लंबाई 731 मीटर की होगी। इसके निर्माण में कुल 81.61 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस अंडरपास से सेक्टर-104, 105, 106, 107, 108, 110, 80, 81, 82, 83, 127, 128, 129, 130, 131, 132, 133, 134, 135, फेस-2, एनएसईजेड एवं 11 गांव को लाभ मिलेगा।

20 गांव और 38 सेक्टर को मिलेगा सीधा फायदा

इन अंडरपासों के बन जाने से करीब 20 गांव और 38 सेक्टरों की एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। इससे न सिर्फ लंबा चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा बल्कि समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।

Good News:

यहां से शेयर करें