Noida Crime News: लिव इन रिलेशनशिप में महिला के साथ रहने वाले व्यक्ति ने उसका कत्ल कर दिया और खुद को बचाने के लिए कई कहानी करने लगा लेकिन पुलिस ने कड़ियां जोड़ी और मर्डर केस का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार बीते दिन यानी 4 जुलाई को थाना इकोटेक-3 पर सूचना मिली कि थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत निर्माण विहार कालौनी में एक महिला की गला काटकार कर हत्या कर दी गई है, जिसकी पहचान शबनम पत्नी साबूद्दीन निवासी लुहारली थाना दादरी गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता ग्राम हैबतपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर, उम्र करीब 37 वर्ष के रुप में हुई। मृतका शबनम के पुत्र द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
ऐसे हुई कार्रवाई
बता दें कि थाना इकोटेक-3 पुलिस टीम द्वारा चैगानपुर गोलचक्कर के पास चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, संदिग्ध प्रतीत होने पर मोटरसाइकिल सवार को रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर चैगानपुर गोलचक्कर से सर्विस रोड पर अपनी मोटरसाइकिल भगाने लगा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार का पीछा गया तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस टीम से बचने के लिए अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर छिपते हुए खाली आहतेध् आंगन में कूदने का प्रयास करने लगा। बदमाश ने अपने आप को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया तो पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान मुकीम पुत्र मुबीन निवासी मोहल्ला मेवातियान निकट पीपल वाली मस्जिद कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं शबनम के साथ रिलेशनशिप में था मेरी पत्नी व मेरे बच्चों द्वारा इस बात का विरोध किया गया और फिर मैं शबनम से पीछा छुड़ाना चाहता था इसलिए मैनें उसको को निर्माण विहार थाना इकोटेक 3 में अपने किराये के कमरे में ले जाकर चाकू से उसकी हत्या कर दी है। घायल अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयक्त चाकू, 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस .315 बोर व मोटरसाइकिल पल्सर बरामद की गई है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: Noida News: महिला आयोग अध्यक्ष ने किया डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय का निरीक्षण