हाईटेक वर्किंग से ग्रेट जिला बनेगा गाजियाबाद: विक्रमादित्य सिंह
1 min read

हाईटेक वर्किंग से ग्रेट जिला बनेगा गाजियाबाद: विक्रमादित्य सिंह

ghaziabad news   नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा महापौर सुनीता दयाल सहित कार्यकारिणी सदस्यों को आई ट्रिपल सी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा शहर हित में हो रहे कार्यों की चर्चा हुई।
इस दौरान बताया कि गाजियाबाद 311 एप के माध्यम से महा मार्च से अब तक 14600 समस्याओं का निस्तारण हो चुका है जिसमें से लगभग 1500 ऐसी शिकायतें हैं जो अधिक समय ले रही हैं जो मांग से संबंधित है उन पर भी कार्यवाही लगाता जारी है गाजियाबाद 311 अप की वर्किंग से पार्षदों को भी राहत है चर्चा हुई, इसके बाद नगर आयुक्त द्वारा व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम की वर्किंग को भी दिखाया गया। जिसमें कवि नगर, पटेल नगर, दौलतपुरा, राजेंद्र नगर व अन्य क्षेत्रों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लाइव देखा गया, लगभग 1100 से अधिक कैमरा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इंटीग्रेटेड किया जा चुके हैं जिसका लाइव प्रशासन गाजियाबाद नगर निगम कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में देखा गया महापौर तथा उपस्थित जनों ने कैमरा इंटीग्रेशन की सराहना की।

ghaziabad news

महापौर द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के माध्यम से शहर हित में किया जा रहे कार्यों की सरहाना की गई। नगर आयुक्त द्वारा आधुनिक तकनीकी के माध्यम से शहर को स्मार्ट वर्किंग की ओर अग्रसर किया जा रहा है। जिससे हर घर समय से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन पहुंच रहा है जिसकी मॉनिटरिंग भी अधिकारी आसानी से कर पा रहे हैं। व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बेहतर रूप से चलाया जा रहा है, प्रशंसा की गई, महापौर द्वारा कैमरा इंटीग्रेशन के कार्य को भी सरहाया गया महापौर तथा नगर आयुक्त ने शहर वासियों से अधिक से अधिक कैमरा इंटीग्रेशन के लिए अपील की कैमरा इंटीग्रेशन की मुहिम कावड़ यात्रा के दौरान प्रशासन के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी बताया गया’
हाईटेक पद्धति से क्षेत्र वासियों को मिल रहा लाभ
इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंचकर उपस्थित पार्षदों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र के बारे में बताया गया कि हाईटेक पद्धति से क्षेत्र वासियों को लाभ प्राप्त हो रहा है। मॉनिटरिंग प्रबल हो रही है। गाजियाबाद 311 के माध्यम से शहर वासियों को लाभ प्राप्त होने पर पार्षदों को भी राहत हो रही है। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया गाजियाबाद को ग्रेट गाजियाबाद बनाने हेतु नगर निगम कार्य कर रहा है। महापौर के नेतृत्व में जन समस्याओं के समाधान पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है, आगामी योजना भी गाजियाबाद के निवासियों को और अधिक लाभदायक सिद्ध होगी प्लानिंग की जा रही है। शहर से डलाव घर भी योजना बनाते हुए खत्म किए जाएंगे, तैयारी चल रही है, जिसके लिए चर्चा भी की गई। मौके पर पार्षद राजीव शर्मा, शीतल देओल, रेखा गोस्वामी, यशपाल पहलवान, राजकुमार नगर, प्रवीण चौधरी, धीरेंद्र यादव, मनोज त्यागी, गौरव सोलंकी, अजय शर्मा, व समस्त विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें