Ghaziabad News:जंगल में मिला छह साल की बच्ची का शव

Ghaziabad News:जिले में चार साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। उसका शव घर से तीन किलोमीटर दूर एक कॉलोनी की झाड़ियों में मिला है। शरीर पर चोट के कई निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने वारदात के खुलासे के लिए चार पुलिस टीमें गठित की हैं।
डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे टीला मोड़ क्षेत्र की पंचशील कॉलोनी में 4 वर्षीय बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा मिला परिवार के लोगों ने उसकी पहचान कर ली है। फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की छानबीन कर ली है।
मृतका बच्ची की पहचान 4 वर्षीय शिवानी उर्फ फुल्लो के रूप में हुई है।

वो टीला मोड़ थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में फूफा अजय भाटी के घर पर रहती थी। पुलिस ने बताया कि बच्ची का असली पिता सलीम उर्फ संजू था, जिसकी पूर्व में मौत हो चुकी है। मां के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि मां की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, जिसके चलते फिलहाल यह बच्ची 28 जनवरी 2022 से अपने फूफा अजय भाटी के पास रह रही थी।

यह भी पढ़े:Delhi LG:ने ‘एनडीएमसी-जी20 फ्लावर फेस्टिवल’ का किया दौरा

Ghaziabad News:अजय भाटी ने पुलिस को बताया कि शिवानी शनिवार देर शाम घर के बाहर से ही लापता हो गई थी। उसकी खोजबीन की, लेकिन रात में कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद रविवार सुबह साढ़े 11 बजे बच्ची की लाश डिफेंस कॉलोनी से तीन किलोमीटर दूर मिली है।
पुलिस ने बताया कि बच्ची की आंख के ऊपर और सिर में चोट के निशान है। ऐसा लग रहा है, जैसे बच्ची का शव यहां पर लाकर डाला गया हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

यहां से शेयर करें
Previous post Delhi LG:ने ‘एनडीएमसी-जी20 फ्लावर फेस्टिवल’ का किया दौरा
Next post AwasVikas:अरे घर में निर्माण करने पर हो गई FIR ,जाने पूरा मामला