गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 50 बीघे में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी तोड़ी

ghaziabad news  जीडीए ने मोदीनगर में 50 बीघे में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि सोमवार को गांव डिडौली स्थित खसरा संख्या 839 और 840 में संदीप चौधरी नामक बिल्डर करीब 50 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर रहा था। कॉलोनी को विकसित करने के लिए जीडीए से अनुमति नहीं ली गई। विकासकर्ता कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया। इसके बाद प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क, चारदीवारी समेत अन्य निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान विकासकर्ता की ओर से विरोध भी किया गया, लेकिन पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में किया। विकासकर्ता को चेतावनी दी गई है कि यदि फिर से अवैध निर्माण कार्य किया गया तो उसके पूरे क्षेत्रफल को सील करने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें