Gautam Budh Nagar: संपूर्ण समाधान दिवस में 115 में से 12 का समाधान
1 min read

Gautam Budh Nagar: संपूर्ण समाधान दिवस में 115 में से 12 का समाधान

Gautam Budh Nagar: तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस हर शानिवार का आयोजित किया जाता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 115 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 12 शिकायतों का समाधान विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही किया गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने तहसील जेवर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की शिकायतों को सुना और संबधित अफसरों को निर्देश दिये। जेवर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 47 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 5 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़े: NTPC Dadri: केंद्रीय विद्यालय को बचाने के लिए किया जनसंपर्क

Gautam Budh Nagar: उन्होंने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, उप जिलाधिकारी जेवर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।’ ’इसी प्रकार सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ नितिन मदान की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 10 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई। दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जहां पर जनता के द्वारा कुल 58 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 07 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।

यहां से शेयर करें