Fraud in the name of selling land near Jewar Airport: नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने जमीन पर कब्जा करने वाले को ईनामी बनाया फिर उसे गिरफ्तार किया। गौरव नामक व्यक्ति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सचिन भाटी पुत्र बीएस भाटी सहित 16 अभियुक्तों द्वारा एक राय होकर वादी व वादी के साथियो को विश्वास मे लेकर जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर धोखाधडी कर जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर देना तथा बाद में न तो जमीन देना और न ही पैसे वापस करना तथा पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दर्ज मुकदमे के एक आरोपी जिस पर 2 5हजार का इनाम था। उसे गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 63 के थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अपराध शाखा नोएडा पुलिस टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मुकदमा में वांछित अभियुक्त शाकीर पुत्र अख्तर को ग्राम भाईपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर यमुना एक्सप्रेस-वे अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा व अपराध, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शाकीर द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर वादी व उसके साथियों को विश्वास में लिया गया तथा धोखाधडी करते हुए फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोडों रूपयों की धोखाधडी की गयी। उक्त मुकदमें में नामजद एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए कुल 22 अभियुक्तों के विरुद्ध अभी तक कार्रवाई की जा चुकी है।
Fraud in the name of selling land near Jewar Airport