Faridabad: प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नगर निगम काट रहा मोटे चालान

Faridabad: फरीदाबाद में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नगर निगम ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ़ अभियान चला गया है इतना ही नहीं कुछ लोगों के लाखों रुपए के चालान काटे गए हैं। नगर निगम में जनवरी से लेकर 26 नवंबर तक लगभग 1649 चालान काटे गए। ये सब कोई पॉलीथिन का है तो कोई आग जलाने का तो कोई डेरी का तो कोई ओडी का तो कोई कूड़ा फैलाने का यहां तक कि मिट वालों का भी चालान काटे गए लगभग 43,57,200 रुपए का चालान कटा है।लोग है कि मानते नहीं आज फिर चालान काटे गए पॉलीथिन के 16 कूड़े का 22 आग के, 7 डेरी के, 2 ओडी के चालान काटे गए। निगम के नोडल अधिकारी विशन सिंह तेवतिया जी ने बताया कि हर वार्ड में अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है और वे लोग अपनी ड्यूटी मेहनत और ईमानदारी से निभा रहे हैं। हर अधिकारी और कर्मचारी पॉल्यूशन को कंट्रोल करने में लगा है पर लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं।आज भी पॉल्यूशन( एक्यूआई) 370 के पार था।हर आदमी बारिश का इंतेजार कर रहा है ताकि पॉल्यूशन कम हो।फरीदाबाद में दिल्ली और बाहर से कई गाड़ियां मंगाई गई है पेड़ों पर और जगह जगह पानी की छिड़काव हो सके जिससे पॉल्यूशन कंट्रोल में रहे।

 

यह भी पढ़े : Faridabad Police: बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन पुलिस ने आमजन को बताएं ट्रैफिक नियम, कहाँ उल्लंघन करने पर…

यहां से शेयर करें