- सूरजपुर में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ओखला पक्षी विहार व सूरजपुर वेटलैंड वर्ड वाचिंग के लिए स्कूल के बच्चों को मुख्य वन संरक्षक एनके जानू द्वारा फ्लैगआफ कर साइकलिंग रैली को वेटलैंड में भ्रमण के लिए रवाना किया।
साइकिलिंग के बाद प्रतिभाग करने आए छात्र-छात्राओं द्वारा सूरजपुर में रुचि पूर्वक वर्ड वाचिंग की गई। छात्रों को आए प्रवासी एवं प्रवासी पक्षियों के संबंध में जानकारी साझा की गई। एन के जानू ने बताया कि इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले पर्यटकों को प्रकृति के साथ-साथ प्रवासी व अप्रवासी पक्षियों के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला अधिकारी सुहास एल वाई , प्रवीण कुमार क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय वन अधिकार अमित गुप्ता, प्रभागीय वन मंत्री प्रमोद कुमार व एचडीएफसी बैंक के अधिकारी एवं वन्य जीव पक्षी प्रेमियों व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।