डॉ केएन. मोदी ग्लोबल स्कूल में 10वीं व 12वीं मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

modinagar news  डॉ. केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में कक्षा10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त 20 छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने किसी एक विषय में 100 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों में से 14 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, वहीं 18 छात्रों ने अपने-अपने विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डी.के. मोदी ने सभी छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की आॅफिसिएटिंग प्राचार्या मिस पूजा शर्मा ने बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता उनके परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। वहीं जिन शिक्षकों के विषयों में छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, उन्हें भी मंच पर सम्मानित किया गया। इससे न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ा, बल्कि उनके परिश्रम की भी सराहना हुई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कोआॅर्डिनेटर श्री प्रशांत शुक्ला ने किया। उन्होंने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

modinagar news

यहां से शेयर करें