ghaziabad news जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मातहत अफसरों को निर्देश दिया व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जा। श्री मीणा विकास भवन के दुर्गावती सभागार में आयोजित जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद अफसरों से मुखातिब थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए उन्हें समय से निपटाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के लिए प्रत्येक माह के चौथे मंगलवार को व्यापार बंधु की निरंतर बैठक किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी की ओर से व्यापारियों को आश्वस्त किया गया कि जिला गाजियाबाद में व्यापार को सुगम बनाने व व्यापारियों की समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जायेगा। व्यापार बंधु की बैठक का संचालन राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर (प्रशासन) चन्द्र कांत भूषण ने किया। व्यापारी संगठनों ने बैठक में छोट-छोटे उद्योग लगाये जाने की प्रक्रिया को सुगमता से लागू करवाने, सिद्वार्थ विहार में आवास-विकास द्वारा आबंटित क्षेत्र में दुकानों की संख्या में वृद्धि होने के कारण उक्त क्षेत्र में सुलभ शौचालय व पेयजल के लिए प्याऊ आदि लगवाने की व्यवस्था किये जाने, डासना गेट बाजार में पार्किंग की समस्या के निराकरण, नया गंज तिराहे पर रोड के ऊपर अस्थायी कूड़े के ढेर से बाजार की सड़क के अवरुद्ध होने आदि समस्याएं रखी गयीं। बैठक के समापन में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित महकमों को निर्देशित किया कि व्यापारियों द्वारा बैठक में उठाई गई समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।
ये रहे मौजूद
बैठक में जियाउद्दीन अहमद, एसीपी ट्रैफिक गाजियाबाद, श्रीमति सुजाता सिंह रेंज-ए गाजियाबाद, व्यापारी नेता अशोक भारती, प्रीतम लाल, केसरी मिश्र, प्रशांत सरैया सहित विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, गाजियाबाद प्राधिकरण, खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु के साथ की बैठक
