महानिदेशक ने किया केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान का दौरा
1 min read

महानिदेशक ने किया केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान का दौरा

ghaziabad news   बीपीआरएंडडी के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान का दौरा किया। सीडीटीआई में गाजियाबाद के निदेशक डॉ. सचिन गुप्ता ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने “साइबर आतंकवाद का मुकाबला करने में नई चुनौतियां” पर चल रहे पांच दिवसीय पाठ्यक्रम के प्रशिक्षु अधिकारियों से बातचीत की।
उन्होंने संस्थान के कर्मचारियों से बातचीत की और उनके सामने आने वाली समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने परिसर की इमारतों यानी प्रशासन और प्रशिक्षण ब्लॉक, छात्रावास, मेस, गेस्ट हाउस और फैमिली क्वार्टर आदि का भी दौरा किया।
इस मौके पर संस्थान के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

यहां से शेयर करें