Noida Rave Party: सुपरनोवा में चल रही थी रेव पार्टी अचानक से ये क्या हो गया, 35 युवक युवती गिरफ्तार
1 min read

Noida Rave Party: सुपरनोवा में चल रही थी रेव पार्टी अचानक से ये क्या हो गया, 35 युवक युवती गिरफ्तार

Noida Rave Party: सेक्टर 94 में बने सुपरनोवा टावर में देर रात करीब 40-50 युवक युवतियां जमकर शराब पी रहे थे और नाचगाना कर रहे थे। बताया गया है की पार्टी को मेसेज़ रेव पार्टी के नाम से भेजा गया। पुलिस ने सोसाइटी वासियों की शिकायत पर तत्काल छापा मारा तो यहाँ से युवक युवतियां इधर उधर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने 35 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है। बताया यही जा रहा है कि अवैध रूप से इस फ्लैट में शराब परोसी जा रही थी। जिसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा और दिल्ली की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र पार्टी करने आए थे। ज्यादातर शराब के नशे में थे। यहाँ तक बताया गया है की इस पार्टी में ड्रग्स भी छात्र छात्राएं ले रहे थे। इन सभी की उम्र 19 से लेकर 25 वर्ष तक की है। वैसे तो फ्लैट में पार्टी कर रहे थे लेकिन ये अवैध रूप से पार्टी करने का तरीका था।

पड़ोसियों की शिकायत पर पहुंची पुलिस

वैसे तो सोसायटीज में कौन क्या कर रहा है इससे लोग मतलब नहीं रखते, लेकिन जब किसी को परेशानी होती है तो तुरंत शिकायत भी करते हैं। ऐसा ही रात में देखने को मिला। जब युवक युवतियां शराब और ड्रग्स के नशे में थिरक रहे थे तो फ्लैट से नीचे एक बोतल जा गिरी। जिससे एक व्यक्ति बाल बाल बच गया उसने तुरंत इस बात की शिकायत की।

 

यह भी पढ़ें: महानिदेशक ने किया केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान का दौरा

यहां से शेयर करें