Delhi News: बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं आप के नेताः सचदेवा

Delhi News:

Delhi News: नयी दिल्ली : दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है और कहा कि विधानसभा चुनाव में हार से बौखलाये आप के नेता बिजली 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति होने के बावजूद इस तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे यहां बिजली की भारी कटौती हो रही है।

Delhi News:

श्री सचदेवा ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि यह खेदपूर्ण है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, आप के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज जैसे नेता दिल्ली की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, वे अपने कुप्रयास में सफल नही होंगे। दिल्ली की जनता भलीभांति देख रही है कि कहीं भी कोई बिजली कटौती नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने पहले ही स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार गत वर्ष की पीक पावर डिमांड से भी अधिक बिजली अपूर्ति के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि शीघ्र दिल्ली की जनता श्री केजरीवाल की बिजली अपूर्ति पर झूठ और भ्रम फैलाने की ओछी राजनीति की पोल खोलेगी।

Delhi News: नए आपराधिक कानूनों को छह महीने में लागू करे ओडिशा सरकार: शाह

Delhi News:

यहां से शेयर करें