दादरी स्थित सेंट हुड कान्वेंट स्कूल में आज अपना अधिकार जनहित समिति के द्वारा आज पर्यावरण सुरक्षा पर आधारित कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कला प्रतियोगिता का आयोजन अपना अधिकार जनहित समिति के सदस्य एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय एवं उनकी समस्त सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया ।कला प्रतियोगिता का विषय रखा गया ष् पर्यावरण सुरक्षाष् जिस पर सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भागीदारी की ।प्रतियोगिता में अव्वल आए सभी छात्रों को अपना अधिकार समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा एवं मैनेजर संदीप शर्मा ने सभी अव्वल विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं दी। एवं विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा ने अपना अधिकार जनहित समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।