Cricket: वनडे में ईशान ने लगाया दहोरा शतक, सीरीज बांग्लादेश के हाथ

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चटगांव में हो रहा है। सीरीज हार चुकी भारतीय टीम इस मैच में अपना मान सम्मान बचाने उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश की कोशिश क्लीन स्वीप करने पर होगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांच विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 350 रन के पार जा चुका है। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। दोनों तेजी से रन बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
विराट कोहली भी शतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो चुके हैं। 344 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। कोहली ने 91 गेंद पर 113 रन बनाए। उनकी इस पारी में 11 चैके और दो छक्के शामिल थे। शाकिब अल हसन ने उन्हें मेहदी अहस मिराज के हाथों कैच कराया। अब अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं।
विराट कोहली ने अपना 44वां वनडे शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 85 गेंदों में एक छक्के और 11 चैकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 72वां शतक है। ईशान के दोहरे शतक के बाद कोहली के इस शतक ने भारत का स्कोर 350 रन के करीब पहुंचा दिया है। कोहली ने तीन साल से ज्यादा समय के इंतजार के बाद वनडे में कोई शतक लगाया है। 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 339 रन है। अब देखना है कि बांग्लादेश बल्लेबाजी में कैसा प्रफार्म करेगा।

यहां से शेयर करें