Prayagraj News:विधायक की हत्या के गवाह को गोलियों से भूना
1 min read

Prayagraj News:विधायक की हत्या के गवाह को गोलियों से भूना

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में बसपा विधायक रहे राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को हत्या कर दी गई। गनर संदीप मिश्रा और राघवेंद्र सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि पहले ये सूचना आई थी कि हमले में गनर संदीप मिश्रा की भी मौत हो गई है। लेकिन अभी वह वेंटिलेटर पर है।

प्रयागराज में कमिश्नरी व्यवस्था तो लागू हो गई लेकिन कानून व्यवस्था कैसे है इसका इसी बात से पता चल रहा है की विधयक की हत्या के गवाह को सरेआम गोलियों से भून दिया। हमलावरों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल हमलावरों के बारे में पता नहीं चल पाया है। हमला उस वक्त हुआ जब उमेश पाल कोर्ट से गवाही देकर अभी घर के गेट तक ही पहुंचे थे। वह कार से उतरे तभी 4-5 हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

यह भी पढ़े:Ghaziabad News:प्रोफेसर की पत्नी ने 11वीं मंजिल से लगाई छलंाग

Prayagraj News: इसके बाद जब वह घर के अंदर भागे, तो बम से हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।वकील का कहना है कि आज बहस खत्म होनी थी, दूसरे पक्ष ने और समय मांगा
घटना के बाद एडवोकेट विक्रम सिन्हा ने कहा कि मामले में फाइनल बहस चल रही थी। हम लोगों की तरफ से बहस समाप्त हो चुकी थी। डिफेंस के वकील ने आज बहस की। ढाई बजे से शुरू करके उन्होंने सवा चार-साढ़े चार बजे तक बहस किया।

उसके बाद उन्होंने कोर्ट से बहस खत्म करने के लिए सोमवार तक का समय मांगा। जबकि इस केस में कोर्ट आज बहस खत्म करना चाहती थी। जिसके बाद किसी को समय नहीं दिया जाता। उमेश पाल के अपहरण मामले में विक्रम सिन्हा उमेश पक्ष के वकील हैं।

यह भी पढ़े:Ghaziabad News: कई किमी. तक दिख रहा था धूएं का गुब्बार

राजू पाल की 2005 में हुई हत्या
Prayagraj News: इलाहाबाद पश्चिमी के बसपा विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी पूजा पाल कौशाम्बी की चायल सीट से सपा की विधायक हैं। राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उमेश पाल वारदात का मुख्य गवाह था। वह राजू पाल की पत्नी पूजा पाल की सगी बुआ का लड़का था।

यहां से शेयर करें