meerut news राजनीति में जन्मदिन अक्सर केक, गुलदस्तों और नारों में गुजर जाते हैं, लेकिन राहुल गांधी के 54वें जन्मदिन पर मेरठ कांग्रेस ने एक नई परंपरा रच दी—जहां बधाइयों के बीच रक्तदान हुआ, और जश्न के बीच सेवा का संकल्प लिया गया।
गुरुवार सुबह जैसे ही शास्त्री नगर स्थित जीवांश ब्लड बैंक के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा, मानो माहौल में कोई जनांदोलन जैसा भाव उमड़ पड़ा हो। हाथों में सेवा का जुनून, दिलों में राहुल गांधी के लिए सम्मान… और कदम रक्तदान की ओर।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 54 कांग्रेसजनों ने रक्तदान कर राहुल गांधी के 54वें जन्मदिवस को जीवनदायिनी बना दिया। रंजन शर्मा ने कहा, “यह केवल जन्मदिन नहीं, जनसेवा का दिन है। राहुल जी का जीवन खुद में सेवा, समर्पण और संघर्ष की मिसाल है। ब्लड डोनेशन कैम्प में सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी। युवा, महिला कार्यकर्ता, बुजुर्ग नेता—सब ने एक सुर में कहा, “हम राहुल जी के विचारों को सिर्फ सुनते नहीं, उन्हें जीते हैं। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, विनोद सोनकर, यासर सैफी, कमल जायसवाल, अश्वनी गुर्जर, तेजपाल डाबका, रोहित पाराशर, संजीव जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार, नीरज वर्मा, विशाल माहेश्वरी, अरविंद कुमार] प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, सलीम खान, अजय त्यागी, रीना शर्मा, अफसा खान, राकेश मिश्रा, राजीव गौड़, धूम सिंह गुर्जर मौजूद रहे।
meerut news