ghaziabad news जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को पुराना बस अड्डा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संगठन सर्जन अभियान के कोआॅर्डिनेटर शिवराम वाल्मीकि ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी और आगामी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी पर जोर दिया। बैठक में मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
उन्होंने ओबीसी, एससी और मलिन बस्तियों में सफाई व्यवस्था की कमी, कूड़ा डंपिंग की समस्या और सीवर सफाई की अव्यवस्था को लेकर नगर निगम की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 22 में गंदगी के ढेर और बदबू के कारण जनता को परेशानी हो रही है। सतीश शर्मा ने कहा कि संगठन सर्जन अभियान के तहत पार्टी को जनता तक पहुंचाना और उनकी समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना आवश्यक है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहें और समाधान के लिए प्रयास करें।
इस मौके पर सतीश शर्मा (जिला अध्यक्ष), शिवराम वाल्मीकि (कोआॅर्डिनेटर), वीर सिंह जाटव (महानगर अध्यक्ष), सतीश त्यागी (पूर्व प्रदेश महासचिव), नरेंद्र राठी, मनोज कौशिक, अरविंद वर्मा, श्याम पोर्वाल, पंडित सुरेश दौसा, गिरीश शर्मा, अमित गौड़, इस्लाम, सुरेंद्र शर्मा, ऋषि पाल धीगान, हाजी खुर्शीद खान, मौ. राजीव शर्मा मौजूद रहे।
ghaziabad news