अवैध निर्माण एवं कब्जा करने वालों को कमर तोड़ने को सीईओ ने निकाला फॉर्मूला, इन सभी इमारतों के अब काटे जाएंगे पानी और सीवर कनेक्शन

Noida Authority। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ डॉ लोकेश एम ने नोएडा क्षेत्र में बन रही अवैध इमारतों पर शिकंजा कसने का फॉर्मूला निकाल लिया है। प्राधिकरण की अधिगृहित ओर अधिसूचित जमीन पर कब्जा करके बनाई गई बिल्डिंग्स को पानी कनेक्शन नहीं मिलेगा। जिनको मिला है उनके भी काटे जाएंगे।
सीईओ ने दिये स्पष्ट निर्देश
बता दें कि सोमवार को जल एवं विद्युत व यांत्रिक विभाग के कार्यों के लिए तैनात सभी वरिष्ठ प्रबंधक एवं अवर अभियंता संविदा के साथ एक बैठक आयोजित कर प्रतिदिन जन शिकायतों एवं प्राप्त फोन कॉल का संपूर्ण निस्तारण नहीं किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारी को तुरंत निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित सेक्टरों एवं गांवों में सीवरेज ओवरफ्लो की शिकायत अधिक प्राप्त हो रही है, उन्हें सभी शिकायतों को प्रतिदिन निस्तारण किए जाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होगा तो संबंधित अवर अभियंता एवं प्रबंधन के विरुद्ध अनुसात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अवैध निर्मित भवनों से प्राप्त सीवर संयोजन को भी विच्छेदन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टरों एवं गांवो में की जा रही जल आपूर्ति भी गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार की जाए। उन्होंने विद्युत कार्य हेतु सभी वरिष्ठ प्रबंधक व प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे नित्य प्रति दिन अपने क्षेत्र में संबंधित स्ट्रीट लाइट का भ्रमण कर अगर जहां स्ट्रीट लाइट खराब है उसे तुरंत ठीक किया जाए, साथ ही नोएडा ,ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सड़कों पर लाइटों का उचित प्रबंध कराये, उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्यो में तैनात सभी वरिष्ठ प्रबंधक एवं प्रबंधन और अभियंता जन सामान्य की फोन कॉल को अवश्य उठाएं तथा शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करें। यदि ऐसा नही हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: Greater Noida: 16 साल बाद मुराद हुई पूरी, अब 10 आवंटियों को मिला प्लाॅट पर कब्जा

यहां से शेयर करें