Bulandshahr News: विधायक नकली, जलवे असली अब गिरफ्तार
1 min read

Bulandshahr News: विधायक नकली, जलवे असली अब गिरफ्तार

 

Bulandshahr News:जिला बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो खुद को विधायक बताता था। दरअसल यह विधायक नहीं था, बल्कि लोगों को विधायक बनकर फोन करता था। बड़े बड़े अफसरों से सिफारिशें कर लोगों से ठगी कर लेता था। पता चला है कि यह विधायक तो नकली था लेकिन इसके जलवे असली थे, क्योंकि इसके एक फोन पर डीजीपी तक खड़े हो जाते थे।

ऐसे में सवाल यह है कि क्या अफसरों को फोन करने वाले व्यक्ति के बारे में पता नहीं करना चाहिए। दरअसल संजय ओझा नामक व्यक्ति खुद को विधायक बताकर आईएएस और आईपीएस अफसरों को फोन करता था। उनसे अपने काम कराता था। सीआरपीएफ में कमांडेंट की नौकरी लगवाने के नाम पर उसने एक युवक से रुपए लिए लेकिन उसे फिर टहलाता रहा। इस संबंध में शिकायत हुई जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए संजय ओझा को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े:Noida News:युवाओं को रोजगार दिला रही ये संस्था,जानें कैसे

Bulandshahr News: बताया जा रहा है कि दर्जन भर से अधिक आईएएस अफसरों को फोन करके संजय हो जाने लोगों के काम कर आए थे और उनसे काम कराने के एवज में मोटी रकम वसूली थी फिलहाल पुलिस से पूछताछ कर रही है कि अब तक कितने लोगों को ठगा है। संजय ओझा खुद को जनपद बदायूं की बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बताकर अधिकारियों से फोन कर किसी कार्य में सिफारिश करता था। इतना ही नहीं उसने फर्जी डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं होने देने व मुकदमा दर्ज होने के बाद फाइनल रिपोर्ट लगवाने के लिए पुलिस अधिकारियों के नाम पर साथी भूपेंद्र सिंह से ही 15 लाख रुपये की ठगी की थी।

 

किसी पर विश्वास करने से पहले जांच जरूरी

Bulandshahr News:यदि कोई व्यक्ति अपने आप को बड़ा नेता विधायक सांसद या फिर अफसर बताएं तो ऐसे में आप सावधान हो जाइए। हो सकता है कि यह व्यक्ति ठग हो। दरअसल किसी पर भी विश्वास करने से पहले एक बार उस व्यक्ति के बारे में जांच-पड़ताल जरूर करना। यदि आप बातों में आकर जांच नहीं करेंगे तो हो सकता है कि धोखा भी खा जाएं और आपके हाथ से पैसा भी चला जाए।

यहां से शेयर करें