हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति ने नवीन न्यायालय परिसर में जल संचयन इकाई का किया लोकार्पण
1 min read

हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति ने नवीन न्यायालय परिसर में जल संचयन इकाई का किया लोकार्पण

बुलन्दशहर। जनपद न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर High Court Allahabad, लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति राजेश चौहान बुलन्दशहर पहुंचे। न्यायमूर्ति ने जनपद न्यायालय परिसर में 01 नवीन वर्षा जल संचयन ईकाई का निर्माण कार्य एवं 05 वर्षा जल संचयन इकाई के जीर्णोद्वार के कार्य का लोकार्पण किया। न्यायालय परिसर में जल संचयन इकाई के निर्माण होने से इनके माध्यम से जल संचयन किया जा सकेगा। इस अवसर पर न्यायमूर्ति राजेश चौहान के द्वारा जल की महत्ता के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई तथा जल संचयन इकाई का निर्माण कराये जाने के लिए जनपद न्यायाधीश समेत पूरी टीम को बधाई दी। न्यायमूर्ति के द्वारा परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

Water harvesting unit:

इसके मौके पर न्यायमूर्ति राजेश चौहान ने न्यायालय परिसर में निर्माणाधीन न्यायालय भवन का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए उसमें तैयार किये जा रहे न्यायालय, चैम्बर, कक्षों के बारे में जानकारी ली। कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी ड्राइंग, मॉडल का अवलोकन करते हुए जानकारी ली गई। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह समेत न्यायालय के न्यायाधीश मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Ghaziabad Crime: तीन करोड़ 60 लाख रुपये की चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

यहां से शेयर करें