Bhool Chook Maaph : दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है फिल्म ‘भूल चूक माफ’, बढ़ी कमाई

Bhool Chook Maaph :

Bhool Chook Maaph : राजकुमार राव काफी समय से अपनी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर चर्चा में बने हुए थे। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे ना सिर्फ समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं, बल्कि दर्शकों ने भी राजकुमार राव की दमदार अदाकारी और फिल्म की दिलचस्प कहानी की जमकर सराहना की है। रिलीज के तीसरे दिन ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उछाल दर्ज की है।

Bhool Chook Maaph :

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये से शानदार शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 9.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। तीन दिनों में फिल्म की कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कमाई 27.75 करोड़ रुपये हो चुकी है। इस फिल्म का निर्माण 50 करोड़ रुपये के बजट में किया गया है।

Championships: उत्तर गुवाहाटी में ताइक्वांडो चैंपियनशिप शुरू

फिल्म ‘भूल-चूक माफ’ का निर्देशन करण शर्मा ने किया है और इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स और अमेज़न एमजीएम स्टूडियो ने किया है। फिल्म में सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन भी हैं। फिल्म की सफलता ने राजकुमार राव के करियर में एक और सफल फिल्म जोड़ दी है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ताज़ा जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

Bhool Chook Maaph :

पीएम मोदी से मिला कर्नल सोफिया कुरैशी परिवार, बहन बोलीं पीएम ने महिलाओं का मान बढाया

यहां से शेयर करें