Appointment: नई दिल्ली। देश की न्यायपालिका में एक अहम बदलाव करते हुए उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में 10 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है। यह सिफारिश कॉलेजियम की दो जुलाई को हुई बैठक में की गई, जिसकी अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी. आर. गवई ने की।
Appointment:
कॉलेजियम द्वारा जिन वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की गई है, उनमें वीरेंद्र अग्रवाल, मनदीप पन्नू, प्रमोद गोयल, शालिनी सिंह नागपाल, अमरिंदर सिंह ग्रेवाल, सुभाष मेहला, सूर्य प्रताप सिंह, रुपिंदरजीत चहल, आराधना साहनी और यशवीर सिंह राठौड़ शामिल हैं।
बयान के अनुसार, इन सभी अधिकारियों का चयन उनकी योग्यता, अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर किया गया है। कॉलेजियम ने यह भी स्पष्ट किया कि इन अधिकारियों की नियुक्ति से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायिक क्षमता को मजबूती मिलेगी और लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आएगी। अब यह सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी गई है, जिसकी मंजूरी के बाद नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।