दीपक ने की शीबा की हत्या, पुलिस पता नही कर पाई मर्डर की पीछे का राज

Murder in Faridabad:  हरियाणा के फरीदाबाद के आईपी कॉलोनी के ओयो होटल में 25 जुलाई की रात दिल्ली की शीबा नामक युवती की हत्या करने के बाद दीपक फरार हो गया। जिसे क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान दिल्ली के बदरपुर स्थित मोहन बाबा नगर निवासी दीपक के रूप में हुई है। पुलिस ये पता नही लगा पाई कि दीपक ने शीबा का मर्डर क्यों किया।

ओयो होटल के कमरे में मिली थी लाश
पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक मृतक शीबा की गली में ही परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार सुबह सेक्टर-31 थाना की पुलिस ने आईपी कॉलोनी स्थित एक होटल से एक युवती का शव बरामद किया थौ उसकी पहचान दिल्ली के बदरपुर स्थित मोहन बाबा नगर निवासी 33 वर्षीय शीबा के रूप में हुई थी। वो नीलम-बाटा रोड स्थित निजी बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर के पद पर कार्यरत थीं। करीब 20 साल पहले शीबा के पिता की मौत हो चुकी है। वो नौकरी करके परिवार का पेट पालती थी। शीबा की मां रजिया ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उनकी गली में रहने वाले दीपक नामक युवक ने बेटी की होटल में ले जाकर हत्या कर दी। वहीं मृतक युवती के मामा रियाजुद्दीन ने बताया कि गुरुवार को वो सुबह ऑफिस के लिए निकली थी।

 

यह भी पढ़ें: मौलाना को देखते ही सपा नेता की थप्पड़ों की बौछार, जानिए राशीदी ने डिंपल यादव पर क्या किया था कमेंट

यहां से शेयर करें