दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने उठाया बड़ा कदम
New Delhi News दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कदम उठाया है, जिसके बाद दिल्ली में मनचलों की खैर नहीं होने वाली। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सीएम रेखा गुप्ता ने प्लान तैयार कर लिया है। अब दिल्ली में भी उत्तर प्रदेश (यूपी) की तरह एक स्क्वाड का फॉमूर्ला अपनाया जाएगा।
यूपी के एंटी रोमियो स्क्वाड की तरह ये ‘इव टीजिंग स्क्वाड’ होगा और उसी की तरह काम करेगा। इसका नाम ‘शिष्टाचार स्क्वाड’ होगा।
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, हर जिले में दो स्क्वाड तैयार किए जाएंगे, जिनमें हर एक स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और 8 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल होंगे। इनमें 4 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होंगी। इसके हेड एसीपी, क्राइम अगेंस्ट वूमेन इन स्क्वाड होंगे। यानी सभी बड़े अधिकारी इसमें शामिल होंगे। इसके साथ ही स्पेशल यूनिट से एक पुलिसकर्मी तकनीकी सहायता के लिए हर एक स्क्वाड के साथ रहेगा।
सादा कपड़ों में तैनात होंगे पुलिसकर्मी
इव टीजिंग स्क्वाड के पास कार और दोपहिया वाहन भी रहेंगे। स्क्वाड की तैनाती सभी संवेदनशील इलाकों में होगी। स्क्वाड में तैनात पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में रहेंगे। स्क्वाड के लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी चेकिंग करेंगे और पीड़ितों को शिकायत देने के लिए मोटिवेट करेंगे।
सीनियर अफसरों को देनी होगी रिपोर्ट
स्क्वाड टीम आरडबल्यूए और लोकल वालंटियर के संपर्क में भी रहेगी, जिससे कि संवेदनशील जगहों की जानकारी मिल सके। हर हफ्ते स्क्वाड जो ड्राइव करेगा उसकी रिपोर्ट सीनियर अफसरों को देनी होगी। यानी अब दिल्ली में मनचलों की खैर नहीं है। ये स्क्वाड टीमें दिल्ली में अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए तैयार की जा रही हैं। बड़े-बड़े अधिकारियों से बनी ये टीम सार्वजनिक क्षेत्रों में गश्त करेगी और अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेगी।
New Delhi News