Delhi News:मदरसे में आगः बाल बाल बचें छात्र, मची चीख-पुकार

दिल्ली। आज पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में उस वक्त हाहाकार मच गया जब यहां एक मदरसे में भीषण आग लग गई। दरअसल, न्यू ब्रिजपुरी में रविवार शाम करीब 5ः48 बजे चार मंजिला मदरसे में आग लग गई। हादसे के वक्त मदरसे में 100 छात्राएं और शिक्षिकाएं मौजूद थीं। बिजली मीटर पैनल से लगी आग बढते-बढते अंदर पहुंच गई। चीख-पुकार के बीच पड़ोसी मदद के लिए भागे। सभी छात्राओं व शिक्षकों को मदरसे की छत पर जाने के लिए कहा गया। इस बीच धुंआ ज्यादा होने व शार्ट सर्किट के कारण बिजली गुल होते ही कुछ छात्राएं दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंस गईं। पड़ोसियों ने हिम्मत दिखाकर सभी को छत के रास्ते पड़ोस की बिल्डिंग से नीचे उतार लिया।

यह भी पढ़े : सीएम योगी ने की टिफिन पर चर्चा, बताई सरकार की उपलब्धियां

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन रास्ते संकरे और जगह-जगह खड़ी कारों की वजह से दमकल कर्मियों को राहत और बचाव कार्य में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर पाइप जोड़कर पानी मदरसे तक पहुंचाया गया। बाद में धीरे-धीरे गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के दौरान दो बड़े एलपीजी सिलिंडर फटने से दमकलकर्मी प्रदीप और रियाजुद्दीन झुलस गए। दोनों को उपचार के लिए हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब सवा दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल देर रात तक मौके पर कूलिंग का काम जारी था। जगतपुरी थाना पुलिस के अलावा क्राइम टीम मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी थी। शुरुआती जांच के बाद बिजली के मीटर से आग लगने की जानकारी मिली है। दमकल कर्मियों ने मदरसे के रसोई से बुरी तरह जले हुए छह सिलिंडर बाहर निकाले हैं।

छात्राओं को रखने की हुई व्यवस्था
पुलिस के अनुसार, न्यू ब्रिजपुरी, गली नंबर-6 में जामिया फातिमा के नाम से लड़कियों का मदरसा है। इस मदरसे के मालिक मोहम्मद इरफान हैं। यहां दिल्ली के विभिन्न इलाकों की करीब 100 लड़कियां पढ़ाई करने के अलावा रहती भी हैं। उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी मदरसे में ही होती है। मदरसे के भूतल पर रसोई बनी हुई है। ऊपरी मंजिलों में पढ़ने के इंतजाम के अलावा छात्राओं के रहने की व्यवस्था है।

यह भी पढ़े : बिठूर विधानसभाः ACP से बोले, यहां का विधायक मैं हूं, सुधार दूंगा

आ रही थी चीखने की आवाज
आग जैसे ही फैलने लगी तो चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद को भागे। पड़ोसियों ने आसपास की इमारतों को खाली करवा लिया। इसके बाद मोहल्ले के कई लोग लड़कियों को बचाने में जुट गए। आग की वजह से पूरे मदरसे में धुंआ भर गया था, लेकिन लोगों ने समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया।
मदरसे में आग लगने और 100 बच्चियों के फंसने की सूचना मिलते ही लक्ष्मी नगर और गीता कालोनी दमकल केंद्र से तुरंत मौके पर गाड़ियां पहुंच गईं। जहां आग लगी थी, वहां लगभग 20 फुट चैड़ी रोड थी, लेकिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था।

यहां से शेयर करें