सीएम योगी ने की टिफिन पर चर्चा, बताई सरकार की उपलब्धियां
1 min read

सीएम योगी ने की टिफिन पर चर्चा, बताई सरकार की उपलब्धियां

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को गोरखपुर के गोकुल अतिथि भवन में भाजपा के संपर्क महाभियान के तहत टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर देश की धमक पूरे विश्व में जमी है। यह देश हित में पीएम के विजनरी नेतृत्व और परिश्रम का परिणाम है। आज संकट के समय दुनिया भारत और पीएम मोदी के प्रति आशा भरी निगाहों से देख रही है।

यह भी पढ़े : बिठूर विधानसभाः से बोले यहां का विधायक मैं हूं, सुधार दूंगा

 

सीएम ने कहा, जब हम अपनी बात व उपलब्धियों को स्वयं बताते हैं तो इसका उतना महत्व नहीं होता। पर जब दुनिया हमारी उपलब्धियों को मानती है और सम्मान देती है तो यह वास्तविक सम्मान होता है। 2014 के पहले के हालात क्या थे, वैश्विक मंच पर भारत की क्या स्थिति थी, इसे सभी जानते हैं। और 2014 के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में क्या सकारात्मक बदलाव आया है। यह भी देश ही नहीं पूरी दुनिया देख रही है। सीएम योगी ने कहा, ष्2014 के पहले भारत के नागरिकों, प्रवासियों, भारतवंशियों को वह सम्मान नहीं मिलता था जिसके वह हकदार थे। प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में भारतीय नागरिकों, प्रवासियों व भारतवंशियों का समूचे विश्व में सम्मान बढ़ा है। सीएम ने पीएम मोदी के तीन देशों की यात्रा के अभूतपूर्व क्षणों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत और पीएम के प्रति बढ़े आकर्षण से हर भारतीय को गर्व है।

उन्होंने कहा कि पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर सूर्यास्त के बाद पीएम मोदी की न केवल अगवानी की बल्कि पैर छूकर उनका अभिवादन भी किया। फिजी व पापुआ न्यू गिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी इज बॉस कहकर देश का सम्मान बढ़ाया तो अमेरिका के राष्ट्रपति उनका ऑटोग्राफ लेने की बात कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें