अफसरों ने देखा थानों का रिपोर्ट कार्ड, जानिए डीसीपी ने क्या दिये निर्देश

Greater Noida: जिस तरह से स्कूलों में कौन बच्चा क्या कर रहा है। इसको लेकर रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाता है और टीचर से लेकर प्रिंसिपल तक सभी रिपोर्ट कार्ड देखते हैं और ये रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों को दे दिया जाता है। ठीक उसी तर्ज पर पुलिस अफसरों ने भी सभी थानों का रिपोर्ट कार्ड चेक किया है। ताकि पता चल सकें कि किस के क्षेत्र में कितना अपराध है और कितने वांछित गिरफ्तार हो रहे हैं कितनी वारदातों का खुलासा हो रहा है।


पुलिस कमिश्नर का निर्देश
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया के साथ पुलिस ऑफिस सूरजपुर में सेंट्रल नोएडा जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। उनके द्वारा सभी को कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने तथा अपराध नियंत्रण, विवेचना निस्तारण, आईजीआरएस प्रकरणों, वांछित अपराधियों एवं गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोक लगाने, गश्तध्पेट्रोलिंग को बढ़ाने, सड़क पर पुलिस विजिबिलिटी बढ़ाने व अपराधियों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा थाना प्रभारियों को लंबित माल का निस्तारण करने, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने व थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

यह भी पढ़ें: कोट नहर में नहाने के लिए लगाई छलांग, दो युवक डूबे, एक की लाश मिली दूसरे के लिए पुलिस कर रही मशक्कत

यहां से शेयर करें