ऐसी गलती करेंगे तो ठग कर देंगे आपका बैंक अकाउट खाली, जानिए नोएडा में प्रतिदिन कितने लोग हो रहे शिकार
1 min read

ऐसी गलती करेंगे तो ठग कर देंगे आपका बैंक अकाउट खाली, जानिए नोएडा में प्रतिदिन कितने लोग हो रहे शिकार

नोएडा । साइबर अपराधियों ने महिला को निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर साढ़े छह लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने पीड़िता को टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ने के बाद कुल दस बार में अपने खाते में रकम ट्रांसफर कराई। ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस उन खातों की जानकारी एकत्र कर रही है, जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है। बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में निवेश के नाम पर जमकर ठगी हो रही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो प्रतिदिन एक-दो लोगों को ठग अपना शिकार बना रहे है।

यह भी पढ़े : Noida News: बीएससी के छात्र ने आठवीं मंजिल से कूदकर दी जान

सुपरटेक इको विलेज सोसाइटी निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वह निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। उन्होंने 29 मई को टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन किया। इस ग्रुप के माध्यम से उनको कुछ रेस्टोरेंट का रिव्यू कर कमाई का झांसा दिया गया। ऐसा करने पर उनको प्रत्येक बार 60 रुपये मिलने की बात कही गई। उन्होंने चार बार ऐसा किया और उनके खाते में मुनाफे की रकम आ गई। इसके बाद उनका एक अन्य प्लेटफॉर्म पर अकाउंट खुलवाया गया। यहां दो हजार रुपये निवेश करने पर उनको 2800 और छह हजार निवेश करने पर नौ हजार रुपये मिले। इसके बाद जालसाजों ने महिला से कहा कि अब एक बार में ही रुपये जमा करने पड़ेंगे, तभी भारी मुनाफा होगा।

यह भी पढ़े : Lok Sabha Elections: राजग के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, ले सकते हैं पीएम पद की शपथ

 

कुल तीन बार में रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया। महिला ने पहली बार नौ हजार, दूसरी बार में 48 हजार और तीसरी बार में एक लाख 48 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। रुपये ट्रांसफर करने में कुल गलती होने पर जालसाजों ने महिला से दो लाख 98 हजार रुपये आरटीजीएस भी कराए। इसके बाद महिला का पूरा मुनाफा अकाउंट में सात लाख रुपये दिखने लगा। सात लाख के हिसाब में महिला से एक लाख 50 हजार रुपये बतौर टैक्स ट्रांसफर कराए गए, जो बाद में वापस कर दिए गए। इस प्रकार महिला ने कई बार में कुल साढ़े छह लाख रुपये का निवेश कर दिया। महिला ने जब मुनाफे समेत अपनी मूल रकम को निकालने का प्रयास किया तो जालसाजों ने अकाउंट फ्रीज कर दिया। अकाउंट को अनफ्रीज करने के लिए जालसाजों ने महिला से ढाई लाख रुपये की और मांग की। ऐसा नहीं करने पर महिला को ग्रुप से बाहर कर दिया गया और जालसाजों ने उससे पूरी तरह से संपर्क तोड़ दिया।

यहां से शेयर करें