Noida News:यूफ्लेक्स कंपनी की सफाई, कहां कोई नहीं मिली गड़बड़ी

Noida News: यूफ्लेक्स कंपनी (uflex company) पर यहां आयकर छापे डाले गए। जिसके बाद अलग-अलग अखबारों में और न्यूज चैनलों में खबरें आएगी हजारों करोड़ रुपए की हेराफेरी पकड़ी गई है। टैक्स चोरी का मामला भी पकड़ा गया है, लेकिन आज यूफ्लेक्स कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट लीगल एवं कंपनी सेक्रेटरी अजय कृष्णा की ओर से पत्र जारी किया गया है।

 

Noida News: जिसमें लिखा है कि आयकर विभाग की रेड के दौरान कंपनी में किसी भी तरह का कोई घपला या गड़बड़ी नहीं मिली है। बल्कि सभी स्टाक और बुक्स ऑफ एकाउंट्स बिल्कुल सही पाए गए हैं। किसी भी तरह की कोई बोगस ट्रांजैक्शन नहीं है। इसके अलावा कंपनी के पास कोई अवैध धन भी नहीं मिला है।

यह भी पढ़े:Noida News:अब फ्लैट की रजिस्ट्री की नौ टेंशन,जानें कैसे

 

Noida News:जिस तरह से मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है। इसलिए हम लोग पब्लिक को और स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से कंपनी में पैसा लगाने वाले निवेशकों को पूरा विश्वास दिलाते हैं कि कंपनी में कार्यपणाली पूरी तरह पारदर्शी है और किसी भी प्रकार से टैक्स चोरी नहीं हुई है। इधर उधर से आ रही खबरों पर ध्यान ना दें। हम निवेशक ओके हितों की सुरक्षा करने को हमेशा तत्पर हैं। अजय कृष्णा की ओर से यह पत्र एनएससी और बीएससी को लिखा है स्टॉक एक्सचेंज की ओर से यह पत्र   सार्वजनिक कर दिया गया है।

यहां से शेयर करें